एक्टर रंजन सहगल का निधन, 36 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
फिल्म सरबजीत में रंजन सहगल ने किया था काम
साल 2020 में अब सिने जगत ने कई सारे लोकप्रिय अभिनेताओं को खो दिया है और अब एक और बुरी खबर सामने आई है कि बॉलीवुड एक्टर रंजन सहगल का शनिवार को निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक 36 साल के रंजन के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। रंजन अपने होम टाउन पंजाब के जीरकपुर में थे। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें चंडीगढ़ ले जाया गया।
रंजन सहगल ने थियेटर से फिल्मी दुनिया तक का सफर तय किया। उन्होंने पढ़ाई लिखाई चंडीगढ़ से की। रंजन सहगल टीवी शो क्राइम पेट्रोल, रिश्तों से बड़ी प्रथा, सावधान इंडिया के अलावा शाहरुख के साथ फिल्म जीरो, रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय संग फिल्म सरबजीत में नजर आ चुके हैं। फिल्म और टीवी के अलावा रंजन सहगल ने पंजाबी इडस्ट्री में भी काम किया था।
रंजन के स्कूली दिनों में ही उनके पिता की मौत हो गई थी। कॉलेज के दिनों वो खुद ही पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाते थे। कॉलेज में पढ़ते हुए रंजन ने थियेटर ग्रुप ज्वॉइन कर लिया और यहीं से उनके अभिनय के सफर की शुरुआत हो गई। साल 2014 में रंजन ने आर्टिस्ट नव्या छाबड़ा से शादी लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों का तलाक हो गया।