‘KGF 2’ में संजय दत्त के दमदार लुक पर फिदा हुए फैंस
KGF- 2 का पोस्टर हुआ रिलीज़ बढ़ी फैंस की बेताबी
फिल्म ‘केजीएफ’ (KGF) को दर्शकों का ढेरों प्यार मिलने के बाद, अब KGF-2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फैंस की ये बेताबी तब और बढ़ गई जब फिल्म में बॉलीवुड के बाबा यानी संजय दत्त (Sanjay Dutt) के रोल का ऐलान हो गया साथ ही फिल्म में संजय दत्त का दमदार लुक सबके सामने आ गया।
संजय दत्त ‘केजीएफ 2’ में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे और 29 जुलाई को उनके बर्थडे के मौके पर मेकर्स ने उनके फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. ‘केजीएफ 2’ से संजय दत्त का लुक रिलीज हो गया है। संजय दत्त ने ट्वीट कर फिल्म से अपने लुक को रीवील किया है।
संजय दत्त ने अपने लुक के साथ लिखा है, ‘इस फिल्म में काम करना मेरे लिए खुशी की बात है. इससे बेहतर जन्मदिन का तोहफा कुछ और हो ही नहीं सकता. थैंक्यू.’ संजय दत्त का ये खलनायक लुक देख हर कोई हैरान है. बालों के स्टाईल से लेकर चेहरे पर बना टैटू और संजय दत्त का रौबदार लुक आपका ध्यान खींचने में पूरा कामयाब होगा. अब जब लुक इतना जबरदस्त है तो संजू बाबा के अभिनय से फैंस कितनी उम्मीद लगा कर बैठे होंगे.
बता दें कि साल 2018 में फिल्म ‘KGF’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। अपने दमदार एक्टिंग से साउथ के सुपरस्टार यश ने हर किसी का दिल जीत लिया था। प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘केजीएफ 2’ एक और खास बात ये है कि संजय दत्त का न्यू लुक तो नजर आएगा ही साथ ही रवीना टंडन भी इस फिल्म में नजर आएंगी, जो सालों बाद सिल्वर स्क्रिन पर वापसी करने जा रही है। और यही वजह है कि फैंस को KGF-2 बेसब्री से इंतजार है।