एक्टर अनुपम खेर के परिवार में चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी जानकारी, साझा किया वीडियो
अमिताभ बच्चन के बाद अब बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अनुपम खेर ( Anupam Kher) के घर पर भी कोरोना (corona) ने दस्तक दे दी है। परिवार (FAMILY) में चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद अनुपम खेर ने यह जानकारी ट्वीट (twitter) के जरिये लोगों से शेयर की है। उन्होंने वीडियो भी ट्वीट पर शेयर किया है।
अनुपम खेर ने ट्वीट किया कि ‘यह सभी को सूचित करना है कि मेरी मां दुलारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। हमने उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया है। मेरे भाई, भाभी और भतीजी सावधानी बरतने के बावजूद हल्के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मैंने खुद भी कोरोना जांच करायी है और मेरी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव (corona Negative) आई है।